Read Time:52 Second

बरहरवा । जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने सोमवार को गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज ले लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक ठीक ढंग से बात नही कर पा रहा है।
पूछताछ में युवक की पहचान ओल्ड मालदा के नारायणपुर खेड़ाबाड़ी के आनंदो हेंब्रम के रूप में है। पुलिस के अनुसार सोमवार की अहले सुबह युवक को किसी को थाना में छोड़कर चला गया।
युवक को देखने से ऐसा प्रतीत होता है किसी ने युवक को बेहरमी से पीटा होगा। वही युवक मालदा से साहिबगंज आया है इस संबंध में युवक कुछ भी बताने की स्थिति में नही है।
