
प्रेम कुमार साहू, घाघरा गुमला
घाघरा। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ दिनेश कुमार ने की। बैठक में खाद्यान्न वितरण और ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया को लेकर चर्चा की गई। बीडीओ ने सभी पीडीएस दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे आवंटित खाद्यान्न का समय पर और पारदर्शी तरीके से वितरण सुनिश्चित करें, जिससे लाभुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ई-केवाईसी अनिवार्य, 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश
बैठक में बीडीओ दिनेश कुमार ने सभी पीडीएस दुकानदारों को निर्देश दिया कि 31 मार्च से पहले सभी राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा कर लिया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी राशन कार्ड धारक का ई-केवाईसी शेष नहीं रहना चाहिए, अन्यथा राशन मिलने में बाधा आ सकती है।
घर-घर जाकर करें ई-केवाईसी
बीडीओ ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी डीलर घर-घर जाकर राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सभी लाभुकों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना है और इसके लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। यदि कोई लाभुक किसी कारणवश अपना ई-केवाईसी नहीं करा पाता है, तो उसे तुरंत सूचित किया जाए ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
डीलरों ने रखी अपनी समस्याएं
बैठक के दौरान उपस्थित पीडीएस दुकानदारों ने खाद्यान्न वितरण और ई-केवाईसी प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। बीडीओ ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत प्रखंड कार्यालय से संपर्क करें, ताकि समय पर समाधान किया जा सके।
लाभुकों को नहीं हो कोई परेशानी
बीडीओ दिनेश कुमार ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे सरकार द्वारा आवंटित खाद्यान्न को पूरी पारदर्शिता के साथ समयबद्ध तरीके से वितरित करें। यदि किसी लाभुक को राशन प्राप्त करने में कठिनाई होती है, तो उसे तुरंत मदद दी जाए।
बैठक में कई अधिकारी और दुकानदार रहे मौजूद
इस बैठक में कई गणमान्य लोग और जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे। बैठक के दौरान रामप्रसाद साहू सहित अन्य अधिकारियों और पीडीएस दुकानदारों ने भाग लिया।