
बरहरवा। बरहरवा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से 71 पीस अवैध विदेशी शराब बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन के जरिए अवैध रूप से विदेशी शराब को बिहार राज्य भेजा जा रहा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ की एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया।
शौचालय में छिपा था शराब का जखीरा
जैसे ही फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन बरहरवा रेलवे स्टेशन पर पहुंची, छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन के कोच संख्या एस-01 में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान शौचालय के पास दो अलग-अलग बैग संदिग्ध अवस्था में मिले। जांच करने पर इन बैगों में 71 पीस हाईवर्ड्स कैन बियर पाया गया। इन बैगों को तुरंत ट्रेन से उतारकर जब्त कर लिया गया।
जब्त शराब की कीमत ₹7,810
आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में कुल 71 पीस अवैध विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹7,810 है। जब्त शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए साहिबगंज मद निषेध विभाग को सौंप दिया गया है।
छापेमारी दल की अहम भूमिका
इस छापेमारी अभियान में आरपीएफ एएसआई जलेश्वर कुमार दुबे, सीओ अनिल कुमार साह, आरपीएफ एएसआई रंजीत कुमार, एचटी इमरान हुसैन, सीटी सुमन कुमार और सीपीडीएस के सीओ चंदन कुमार यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। आरपीएफ की इस कार्रवाई से ट्रेन के माध्यम से होने वाली अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी रोकथाम की उम्मीद जताई जा रही है।
बिहार में शराबबंदी के बावजूद जारी है तस्करी
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, जिसके कारण अवैध रूप से शराब की तस्करी लगातार हो रही है। तस्कर विभिन्न तरीकों से शराब की खेप बिहार पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इस तरह की तस्करी को रोकने के लिए लगातार निगरानी कर रही हैं।
आरपीएफ द्वारा की गई इस कार्रवाई को रेलवे सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। प्रशासन ने कहा है कि अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।