
पंकज कुमार यादव,
गारू: लातेहार जिले के एसपी कुमार गौरव के निर्देशानुसार गारू थाना परिसर में मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक का उद्देश्य ईद, रामनवमी और सरना सरहुल पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना है।
थाना प्रभारी पारसमणि ने बताया कि बैठक में सभी समुदायों के नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल होकर आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने में सहयोग करें।
बैठक में बीडीओ अभय कुमार, सीओ दिनेश कुमार मिश्र समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक के दौरान त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और आवश्यक दिशा-निर्देशों पर चर्चा की जाएगी, ताकि सभी पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जा सकें।
