
अनूप कुमार गुप्ता,
गढ़वा:- उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पांडेय ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन 21 मार्च को किया।
इसमें आए लोगों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई। समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। जनता दरबार में राशन, पेंशन, आवास, भूमि सीमांकन, नामांतरण, मजदूरी बकाया भुगतान, मुआवजा, रोजगार/नौकरी देने आदि समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए।
डंडई प्रखंड के सोनेहारा निवासी कुलदीप पासवान ने बताया कि अबुआ आवास की पहली किस्त मिलने के बाद अगली किस्त नहीं मिली है। गृह निर्माण में प्लिंथ लेवल तक कार्य कर चुके हैं।
दूसरी किस्त का भुगतान करने की मांग करने पर संबंधित पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा टालमटोल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अबुआ आवास योजना की सूची में नाम दर्ज नहीं है। उन्होंने सबूत भी दिए। उन्होंने अबुआ आवास योजना के तहत गड़बड़ी होने का मामला बताया।
स्वास्थ्य केंद्र पीएससी चिनिया के एएनएम द्वारा डोल क्लस्टर की सहियाओं के साथ गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की गई है। चिनिया प्रखंड के डोल क्लस्टर के सहियाओं द्वारा जनता दरबार में सामूहिक हस्ताक्षरित आवेदन समर्पित करते हुए बताया गया कि स्वास्थ्य केंद्र पीएससी चिनियां के एएनएम द्वारा प्रसव के बाद 1000 से 2000 रुपये तक की मांग की जाती है।
पैसा नहीं देने पर अभद्र व्यवहार एवं गाली-गलौज किया जाता है। लाभार्थी एवं सहिया की पर्ची भी नहीं दी जाती है। क्लस्टर की सहियाओं ने स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी चिनियां के एएनएम पर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
बाजार समिति के झाड़ूकस चंदन राम ने वेतन में बढ़ोतरी करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि झाड़ूकस के पद पर वर्ष 2006 से काम कर रहे हैं, परंतु अभी तक वेतन में कोई बढ़ोतरी भी नहीं की गई है।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय रपुरा, कांडी में शिक्षक की मांग को लेकर रपुरा निवासी बच्चों के अभिभावकों ने आवेदन समर्पित किया है।
उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय में एक भी शिक्षक नहीं है, जिसके कारण बच्चों के पठन-पाठन कार्य बाधित हैं। उन्होंने कक्षा 8 से 10 तक के सभी विषयों के शिक्षक को नियुक्त करने का आग्रह किया है।