Read Time:51 Second
बरहरवा। पतना सीएचसी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आईआरएस का छिड़काव मंगलवार से शुरू कर दी गई है। जिसकी शुरुआत मलेरिया प्रभावित गांव मंडालो से किया गया।
उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डॉ समशुल हक ने आईआरएस का छिड़काव कर किया। उन्होंने बताया कि पतना में 13 कालाजार व 5 मलेरिया प्रभावित गांवों को चिन्हित किया गया है.
उन सभी गांवों में 18 मार्च से 21 अप्रैल तक में आईआरएस का छिड़काव किया जाना है। मौके पर डॉ कुणाल किशोर, केटीएस असीमुल हक, बीपीएम विजय भगत व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।