
बरहरवा:- बरहड़वा नगर पंचायत क्षेत्र के मुंशी पोखर में शनिवार को एक 16 वर्षीय नाबालिक बच्ची तालाब में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हरिजनपाड़ा निवासी उदय प्रसाद गुप्ता की 16 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी मोहल्ला में होली खेलने के बाद दोपहर को अपने एक सहेली के साथ तालाब में स्नान करने गई।
तालाब में नहाने के क्रम में मोहल्ला के एक सहेली पानी में डूबने लगी। इस दौरान अपने सहेली को डूबने से बचाने के लिए छोटी तालाब में कुदी तालाब में लगभग 20 फिट से अधिक गहराई होने के कारण वो भी डूबने लगी। हालांकि छोटी के सहेली पानी में डूबने से बच गई। मगर छोटी पानी में डूब गई।
पानी में डूबता देख वहां मौजूद अन्य लड़कियों ने हो हल्ला शुरू कर दिया। हल्ला सुनकर मोहल्ला वासी पहुंचे और कई लोग तालाब में छोटी को खोजने के लिए कूद पड़ें।
तालाब में अधिक गहराई होने के कारण लोगों को खोजने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा लगभग आधा घंटा के बाद छोटी को खोज कर पाया गया। तत्पश्चात आनन फानन में बरहड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जहाँ चिकित्सक ने उक्त बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों का का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही बरहड़वा थाना एएसआई अमित कश्यप दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे मामले की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया है।