
लातेहार। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता ने जानकारी दी है कि नगरपालिका आम निर्वाचन-2025 के तहत लातेहार नगर पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) के लिए प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। इस सूची पर आम जनता से आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।
मतदाता सूची का प्रकाशन एवं समयसीमा
नगर पंचायत लातेहार के सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि प्रारूप मतदाता सूची को नगर पंचायत कार्यालय एवं प्रत्येक वार्ड के लिए चिन्हित मतदान केंद्रों के सूचना पट्ट पर दिनांक 11 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक प्रातः 11:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक देखा जा सकता है।
आपत्ति एवं सुझाव दर्ज करने की प्रक्रिया
यदि किसी व्यक्ति को मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि नजर आती है या कोई सुधार आवश्यक हो, तो वह प्रपत्र क (परिशिष्ट-1) एवं प्रपत्र ख (परिशिष्ट-2) के माध्यम से 20 मार्च 2025 तक अपने दावे या आपत्ति दर्ज करा सकता है। आपत्तियां एवं सुझाव संबंधित पर्यवेक्षक को निर्धारित प्रारूप में लिखित रूप से प्रस्तुत करने होंगे।
महत्वपूर्ण निर्देश
- प्रारूप मतदाता सूची पर आपत्तियां एवं सुझाव केवल निर्धारित समय-सीमा में ही स्वीकार किए जाएंगे।
- 20 मार्च 2025 के बाद प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों पर विचार नहीं किया जाएगा।
- सभी नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने मताधिकार को सुनिश्चित करने के लिए सूची की जांच करें और आवश्यक सुधार के लिए समय रहते अपनी आपत्ति या सुझाव प्रस्तुत करें।
जिला प्रशासन ने नगर पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाया जा सके और निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न हो सके।