
शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार और समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देने का निर्देश
लातेहार, 05 मार्च 2025: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री उत्कर्ष गुप्ता ने आज बालूमाथ प्रखंड कार्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरेगड़ा, पंचायत सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र सेरेगड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यालय निरीक्षण एवं प्रशासनिक दिशा-निर्देश
उपायुक्त श्री गुप्ता ने बालूमाथ प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर वहां के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यालय कर्मियों को निर्देश दिया कि वे समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें और अभिलेखों के संधारण में कोई लापरवाही न हो। उन्होंने आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी व्यवस्था लागू करने की आवश्यकता बताई, ताकि लोगों को कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।
विद्यालयों का निरीक्षण और शैक्षणिक सुधार पर जोर
उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सेरेगड़ा का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और विद्यालय परिसर में स्वच्छता, भोजन, पेयजल, विद्युत आपूर्ति आदि की स्थिति का जायजा लिया। स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया कि शैक्षणिक गतिविधियों की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए और विद्यालयों में दी जा रही सुविधाओं को और बेहतर किया जाए।

स्वास्थ्य सुविधाओं का आकलन
उपायुक्त ने उप स्वास्थ्य केंद्र, सेरेगड़ा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर की स्वच्छता की समीक्षा की और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जन वितरण प्रणाली केंद्र का भी निरीक्षण कर राशन वितरण की गुणवत्ता की जांच की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी जरूरतमंदों को सही वजन और उचित मात्रा में राशन मिले।
आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण और पोषण व्यवस्था की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र, सेरेगड़ा में छोटे बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने बच्चों को पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराने और केंद्रों में नियमित निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मनरेगा कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी
उपायुक्त ने मनरेगा और अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की। कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी और बीपीओ को निर्देश दिया कि लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि वित्तीय अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी भी तरह की गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई होगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना की समीक्षा
उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और अबुआ आवास योजना के तहत निर्मित और निर्माणाधीन आवासों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लाभुकों को आवास समय पर मिले, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को तेजी से कार्य करना होगा।

छात्राओं के बीच साइकिल वितरण
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री गुप्ता ने छात्राओं को साइकिल वितरित की, ताकि उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अधिकारियों को क्षेत्र में सक्रिय रहने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड और पंचायत स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में जाकर योजनाओं की निगरानी करें और प्राथमिकता के आधार पर उन्हें शीघ्र पूरा करें।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, वरीय पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, आपूर्ति पदाधिकारी अलका हेंब्रम, विशेष कार्य पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, प्रखंड विकास पदाधिकारी बालूमाथ, अंचल अधिकारी बालूमाथ और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।