चपका से भव्य कलश यात्रा देवकीबाबा धाम पहुंची, श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

चपका से भव्य कलश यात्रा देवकीबाबा धाम पहुंची, श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Views: 22
0 0
Read Time:6 Minute, 51 Second
चपका से भव्य कलश यात्रा देवकीबाबा धाम पहुंची, श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

प्रेम कुमार साहू,

गुमला जिले के घाघरा प्रखंड स्थित देवकीबाबा धाम में भगवान भोलेनाथ और बजरंगबली के 15वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर चपका गांव के श्रद्धालुओं एवं ग्रामवासियों द्वारा 1001 कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण का सृजन कर रही थी।

कलश यात्रा की भव्यता

कलश यात्रा का शुभारंभ चपका स्थित भगवान भोलेनाथ एवं बजरंगबली मंदिर प्रांगण से हुआ। यात्रा घाघरा के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए देवकीबाबा धाम स्थित नदी तट तक पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य प्रमोद पाठक द्वारा कलश में पवित्र जल भरवाया गया। श्रद्धालुओं ने “हर-हर महादेव”, “जय बजरंगबली” और “जय श्रीराम” के जयघोष से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

इस दौरान पुरुष, महिलाएं और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में कलश यात्रा में शामिल हुए। महिलाएं सिर पर कलश लेकर श्रद्धा भाव से चल रही थीं, वहीं पुरुष भजन-कीर्तन में लीन थे। पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया था और हर तरफ श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना में मग्न नजर आ रहे थे।

देवकीबाबा धाम में हुआ भव्य स्वागत

कलश यात्रा के देवकीबाबा धाम पहुंचने पर मंदिर संचालन समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। समिति के सदस्य दिलीप कुमार, किशोर जयसवाल, अजय प्रताप जायसवाल, सचिन नाग, अमित ठाकुर, सुलेश्व साहू और प्रवीण साहू ने कलश यात्रियों को फल वितरण किया। इसके बाद कलश लेकर श्रद्धालु पुनः चपका स्थित मंदिर पहुंचे, जहां पूरे विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ और बजरंगबली का जलाभिषेक किया गया।

मंदिर का 15वां वार्षिकोत्सव

चपका स्थित भगवान भोलेनाथ एवं बजरंगबली मंदिर के वार्षिक उत्सव के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी महंत प्रमोद पाठक ने बताया कि इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज से 15 वर्ष पूर्व शिवरात्रि के दिन की गई थी, तभी से हर वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। उन्होंने कहा, “मैं पिछले 15 वर्षों से इस मंदिर में निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा हूँ और आगे भी करता रहूँगा।”

विशेष पूजन एवं अनुष्ठान

चपका से भव्य कलश यात्रा देवकीबाबा धाम पहुंची, श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

कलश जलाभिषेक के उपरांत आचार्य प्रमोद पाठक के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान भोलेनाथ और बजरंगबली की विशेष पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और हनुमान जी के समक्ष नमन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

मंदिर प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य दिनेश कुमार साहू ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग से प्रतिवर्ष शिवरात्रि के अवसर पर एकदिवसीय पूजन एवं अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा, रात्रि में भंडारे का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं।

श्रद्धालुओं की अपार भीड़

पूरे दिन मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा रहा। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी भक्त बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। देवकीबाबा धाम मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और उनकी आराधना में लीन रहे।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

इस आयोजन में कई गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। चपका पंचायत के मुखिया अंगनी उरांव, पूर्व मुखिया झरी उरांव, अनिल साहू, बलराम महतो, शिवटहल साहू, परमेश्वर साहू, संजय साहू, विनोद, सीमा देवी, रेखा देवी, प्रिया देवी, रेशमा कुमारी, दीपेश कुमार साहू, बिट्टू कुमार, प्रवीण कुमार, शंभू कुमार, रजनी कुमारी सहित मंदिर प्रबंधन समिति के सभी सदस्य इस आयोजन में शामिल हुए।

भक्तिमय माहौल और भक्तों की आस्था

इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं की आस्था देखने लायक थी। पूरा मंदिर परिसर भक्तों के जयघोष और मंत्रोच्चारण से गूंज उठा। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को एक यादगार अनुभव बताया और इसे अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाने वाला क्षण माना।

आयोजन की सफलता पर समिति का आभार

मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने इस सफल आयोजन के लिए सभी ग्रामवासियों, श्रद्धालुओं और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हर वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता रहेगा।

इस प्रकार, चपका से देवकीबाबा धाम तक निकली भव्य कलश यात्रा और वार्षिकोत्सव के इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र को धार्मिक ऊर्जा से भर दिया और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कराई।

Loading

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

More From Author

महाशिवरात्रि पर शिवमय हुआ बरहरवा, भक्तों ने किया जलाभिषेक

महाशिवरात्रि पर शिवमय हुआ बरहरवा, भक्तों ने किया जलाभिषेक

तेज रफ्तार टोटो पलटने से महिला गंभीर रूप से घायल, रेफर

तेज रफ्तार टोटो पलटने से महिला गंभीर रूप से घायल, रेफर

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

ताजा खबरें

local news

add

Post