Read Time:49 Second

बरहरवा:- जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के मदनशाही में सोमवार को बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट में एक पक्ष की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल महिला बड़ा मदनशाही के अमुद्दीन अंसारी की पत्नी अजीदा खातून(36) है।
घायल महिला ने अपने गोतिया के जियाउल, रहीस, राहुल, साहुल आदि मारपीट करने का आरोप लगाई है। महिला ने बताया कि बच्चों के विवाद को लेकर जियाउल समेत अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की है।