
अनुज तिवारी की रिपोर्ट,
पलामू:- सदर प्रखंड अंतर्गत झाबर पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चौधरी टोला की संयोजिका की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। यह घटना उस समय घटित हुई जब वह विद्यालय में अपनी ड्यूटी निभाते हुए विद्यालय परिसर में भोजन तैयार कर रही थीं।
अचानक उन्हें घबराहट महसूस हुई, जिसके बाद उनका स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ने लगा। इस परिस्थिति में आनन-फानन में प्राथमिक उपचार कराया गया, लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और उनकी मृत्यु हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं और अपने छोटे बच्चों के पालन-पोषण के लिए कठिन मेहनत करती थीं। उन्होंने हमेशा अपने कर्तव्यों को ईमानदारी और निष्ठा से निभाया,
उनकी असमय मौत से स्कूल परिवार और क्षेत्रीय लोग काफी दुखी हैं। इस घटना ने यह भी साबित किया कि सरकारी कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाएं और उचित देखभाल मिलनी चाहिए, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।
मृतका का परिवार बहुत ही गरीब हैं और उनके छोटे-छोटे दो मासूम बच्चे हैं, जो अब अपनी मां के बिना रहेंगे।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि संयोजिका संगीता देवी अत्यंत गरीब परिवार से हैं विभाग को इसे संज्ञान में लेने की जरूरत है ताकि सरकारी सहायता पीड़ित परिवार एवं बच्चे को मिल सके ।