
संवाददाता दिनेश यादव
सतबरवा(पलामू):- राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रविवार को सतबरवा प्रखंड अंतर्गत धवादीह सीएमटीसी में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उमंग परियोजना के अंतर्गत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी और पीसीआई इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरियों और माताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।
इस वर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस का विषय “उज्ज्वल भविष्य के लिए लड़कियों को सशक्त बनाना” था जो इस बात पर जोर देता है कि लड़कियों को समान अवसर दिये जायें ताकि वे एक संतोषजनक जीवन जी सकें और अपने भविष्य को आकार दे सकें।इस संदर्भ में उमंग परियोजना की भूमिका और उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी पीसीआई इंडिया की प्रतिनिधि सुमन कुमारी ने दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनीता केरकेट्टा ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित इस वर्ष के विषय पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।उन्होंने किशोरियों को सोशल मीडिया के विवेकपूर्ण उपयोग और शिक्षा एवं विवाह से जुड़े निर्णय सोच-समझकर लेने की सलाह दी।
जिला परिषद प्रतिनिधि सुधा देवी ने किशोरियों से आग्रह किया कि वे इस कार्यक्रम में सीखी गई बातों को अपने जीवन में अमल में लाएं।नई संस्कृति सोसाइटी के प्रतिनिधि अजीत पाठक ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि बाल विवाह को रोकने का संकल्प लें और अपने समाज में इसे रोकने का प्रयास करें।
रंगोली और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।इसके बाद माँ-बेटी की साझेदारी को उजागर करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार आकांक्षा कुमारी,द्वितीय पुरस्कार रेखा कुमारी और तृतीय पुरस्कार साक्षी कुमारी को दिया गया।
इसके अतिरिक्त स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भी बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इसमें प्रथम स्थान आकांक्षा कुमारी,द्वितीय स्थान हर्षिता पाठक और तृतीय स्थान सृष्टि सिंह को प्राप्त हुआ।इस अवसर पर जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक,धवादीह मुखिया रिंकी देवी, जिला परिषद प्रतिनिधि सुधा देवी, यूनिसेफ-XISS के जिला प्रतिनिधि डॉ. तबरेज,नई संस्कृति सोसाइटी के प्रतिनिधि अजीत पाठक,सामाजिक कार्यकर्ता चंदा झा,प्रदान के जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
18 total views , 1 views today