Read Time:1 Minute, 6 Second

पलामू:- पलामू जिले के रांची रोड रेड़मा स्थित आनंद कंप्यूटर सेंटर ने शुक्रवार को अपने संस्थान का 4 वां वर्षगांठ उल्लास के साथ मनाया। संस्थान के निदेशक आनंद उपाध्याय ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद संस्थान परिवार ने संयुक्त रूप से केक काटा और एक-दूसरे को बधाई दी। समारोह में संस्थान की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मौके पर संस्थान के निदेशक आनंद उपाध्याय ने नया सत्र 2025-26 प्रारंभ करने की घोषणा की। समारोह में संचालक सहित सहायक शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।