
इस खो- खो वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर वॉलीवूड सुपर स्टार सलमान खान हैं , और इसका प्रमोशन बोलीवूड सुपर स्टार टाइगर श्राप , बोलीवूड अभिनेत्री सारा अलि खान , वॉली वूड सुपर स्टार सिंगर सोनू निगम , मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, हर हरभजन सिंह , मशहूर बॉक्सर ग्रेट खली सहित कई सारे दर्जनों बड़े- बड़े स्टार्स कर रहे हैं
इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स , डीडी स्पोर्ट्स एवं हॉट स्टार पर डेली हो रहा
इस से पूर्व हरिमोहन सिंह कई सारे खेलों में नेशनल ऑफिशियल, टेक्निकल, स्टेट कोच , सेलेक्टर बन चुके हैं
- खो- खो खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देना है, हमारी पहली प्राथमिकता- हरिमोहन सिंह
मुंगेर के चार दर्जन से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय, राज्य एवं प्रमंडल लेवल पर मेडल जीत कर जिला व प्रदेश का नाम रौशन कर चुके हैं.
विभिन्न खेलों को राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर बढ़ावा देने के लिए मुंगेर जिला खो- खो संघ सेक्रेट्री एवं जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर मुंगेर जिले के लोकप्रिय स्पोर्ट्स प्रमोटर अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हरिमोहन सिंह को खो- खो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 13 जनवरी से 19 जनवरी तक इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली में खो- खो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं इंटरनेशनल खो- खो फेडरेशन के द्वारा आयोजित फर्स्ट खो- खो वर्ल्ड कप 2025 में खो खो वर्ल्ड कप 2025 में खो- खो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं इंटरनेशनल खो- खो फेडरेशन मैनेजमेंट कमिटी ऑफिशियल सोशल मीडिया इनफ्लेंसर बनाएं गए हैं।

ज्ञात हो कि इसमें देश के टॉप चुनिंदा स्पोर्ट्स प्रमोटर को सभी राज्यों से सेलेक्ट किया गया है। ये खो- खो खेल व खो- खो प्रेमियों के लिए गर्व की बात है। इसके लिए हरिमोहन सिंह ने खो- खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट सुधांशु मित्तल, महासचिव एम. एस. त्यागी , खो- खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिए किए। हरिमोहन सिंह बरियारपुर प्रखंड के कल्याणपुर गांव के रहने वाले हैं।

इस खो- खो वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर वॉलीवूड सुपर स्टार सलमान खान हैं , और इसका प्रमोशन बोलीवूड सुपर स्टार टाइगर श्राप , बोलीवूड अभिनेत्री सारा अलि खान , वॉली वूड सुपर स्टार सिंगर सोनू निगम , मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, हर हरभजन सिंह , मशहूर बॉक्सर ग्रेट खली सहित कई सारे दर्जनों बड़े- बड़े स्टार्स कर रहे हैं । साथ ही इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स , डीडी स्पोर्ट्स एवं हॉट स्टार पर डेली हो रहा है।
इस से पूर्व हरिमोहन सिंह कई सारे खेलों में नेशनल ऑफिशियल, टेक्निकल, स्टेट कोच , सेलेक्टर बन चुके हैं।सभी खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देना है, हमारी पहली प्राथमिकता- हरिमोहन सिंह
मुंगेर के चार दर्जन से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय, राज्य एवं प्रमंडल लेवल पर मेडल जीत कर जिला व प्रदेश का नाम रौशन कर चुके हैं.
मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जिले के लोकप्रिय स्पोर्ट्स प्रमोटर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने कहा कि विगत 12 सालों से मैं निस्वार्थ भाव से जिले में खो- खो खेल व खिलाड़ी को बढ़ावा देने का कार्य करता आ रहा हूं ।
जिले के दर्जनों विभिन्न श्रेणियों सामान्य खिलाड़ी एवं दिव्यांग खिलाड़ी जैसे शारीरिक , मानसिक , श्रवणबाधित , मूकबधिर , ब्लाइंड , डीफ एंड दम के दर्जनों पुरुष एवं महिला दिव्यांग खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय , राज्य , प्रमंडल एवं जिला स्तर पर पैरा एथलेटिक्स ,क्रिकेट , फुटबॉल , वॉलीबॉल , स्विमिंग , ताईकमांडो , वॉची आदि खेलों में मेडल जीत कर अपने गांव, समाज, जिला का नाम रौशन कर चुके हैं।
समाजसेवा के लिए हरिमोहन सिंह बिहार के मुख्यमंत्री , उप मुख्यमंत्री , खेलमंत्री , समाज कल्याण मंत्री , ग्रामीण कार्य मंत्री , पथ निर्माण मंत्री , विधि कानून मंत्री आदि के हाथों सम्मानित हो चुके हैं।
हरिमोहन सिंह को फर्स्ट खो- खो वर्ल्ड कप 2025 में खो खो वर्ल्ड कप 2025 में खो- खो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं इंटरनेशनल खो- खो फेडरेशन ऑफिशियल मैनेजमेंट सोशल मीडिया इनफ्लेंसर बनाएं जाने पर मुंगेर जिला के प्रशासनिक अधिकारियों ,आर्ट – कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया , डांस बैटल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार के गणमान्य पदाधिकारीगण , समाजसेवियों ,
राजनेताओं, खेलप्रेमियों , मुंगेर जिला खो- खो संघ , मुंगेर योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन , जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन , मुंगेर कराटे एसोसिएशन , मुंगेर हैंडबॉल एसोसिएशन, मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन , खो- खो एसोसिएशन ऑफ बिहार , फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया बिहार चैप्टर ( मुंगेर पेफी इकाई) के गणमान्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।