धनबाद: प्रतिबिंब पोर्टल से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार
साइबर थाना पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी सरायढेला थाना क्षेत्र के तपोवन कॉलोनी में किराये के मकान में छिपकर साइबर अपराधों को अंजाम दे रहे थे। इस सफलता की जानकारी साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में दी।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कृष्णदेव कुमार (तेतुलमारी थाना क्षेत्र), दीप नारायण यादव, नीतीश कुमार (बांका, बिहार) और पंकज कुमार यादव (जमुई, बिहार) के रूप में हुई है। इनके पास से 24 मोबाइल, 21 सिम कार्ड, एक आईपैड, एक लैपटॉप, तीन जियो फाइबर, एक एयरटेल फाइबर, डायरी-कॉपी, पासबुक और साइबर ठगी से संबंधित कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, ये अपराधी सरकारी अधिकारियों का फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को पुराने फर्नीचर या अन्य सामान सस्ते दामों पर देने का लालच देते थे। इसके अलावा, ऑनलाइन बेटिंग के माध्यम से भी ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन आरोपियों ने दो व्यक्तियों से 30,000 और 15,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी की है।
डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि इन अपराधियों के मकान मालिक से भी पूछताछ की जाएगी, और यदि उसकी किसी प्रकार की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मकान किराए पर देने से पहले किराएदार की पूरी जांच-पड़ताल करें।