धनबाद :–पश्चिम बंगाल से लगी सीमा पर चिरकुंडा अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने एक टेम्पो से 61500 रुपए जब्त किया गया. चेकपोस्ट पर तैनात दण्डाधिकारी पंकज कुमार सिंह व उमाकांत चौबे के नेतृत्व में पुलिस की टीम वाहनों की जांच कर रही थी.इसी दौरान जय कुमार साव बराकर से अपना मालवाहक टेम्पो लेकर निरसा की ओर जा रहा था.
चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान वह पकड़ा गया . पुलिस की पूछताछ में जय कुमार साव ने बरामद राशि के संबंध में न तो संतोषजनक जवाब दिया, न ही कोई सबूत प्रस्तुत किया.
इसके बाद चिरकुंडा पुलिस व एसएसटी टीम ने रुपये विधिवत जब्त कर चुनाव आयोग की कमेटी को सौंप दिया. ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही चिरकुंडा चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है.
चेकपोस्ट पर अब तक वाहनों से कुल करीब 20 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं.