
जमशेदपुर :- नौ रात्रि पर शेरा वाली मईया का नया गीत इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। पेशे से प्रेस छायाकार जमशेदपुर के बिजेंद्र कुमार ने देवी गीत लिखा है। जिसे स्वर दिया है बिकेश सहाय एवं सविता ने। गीत के बोल है …
” सुन अ न हमरो बतिया , चल अ न बजरिया ।
मईया ला किनल जाई लाल रंग चुनरिया – 2 .
शेरा वाली भिरी चल अ , मनसा पूरा दी ,
चली न सईया मईया दुअरिया, बबुआ के भरवा उतरवा दी – 2.
दुर्गोत्सव के पावन अवसर पर यह नया गीत श्रोताओं द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
बताते चलें कि गीतकार बिजेंद्र इससे पूर्व भी कई बेहतरीन गीत लिखें हैं। भोजपुरी में मां दुर्गा की इस नई गीत को श्रोताओं का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जो गायिकी टीम को सुकून देने वाला है। तीखा म्यूजिक ने गीत को सजाया एवं संवारा है। लौहनगरी जमशेदपुर के ऐसे फनकार को ढ़ेरों शुभकामनाएं ! आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर उक्त गीत यूट्यूब पर सुनिए एवं लाइक कीजिए ताकि गायिकी टीम का मनोबल बढ़े।