0
0
Read Time:1 Minute, 22 Second
लातेहार:- जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने बालुमाथ हेरहंज पांकी पथ को दुरुस्त कराने हेतु कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण प्रमंडल, लातेहार को पत्र लिखा है l
अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि बालुमाथ हेरहंज पांकी पथ स्टेट हाइवे 10 अत्यंत जर्जर हो चुकी है।आये दिन उक्त पथ पर दुर्घटनाऐं हो रही है।
जगह जगह पर बड़े बड़े गड्ढे बने हुए है l रात्रि के समय में कई दोपहिया चालक दुर्घटना के शिकार भी हो चुके है। परन्तु पथ निर्माण विभाग का इस पर कोई ध्यान नही है। जबकि बालुमाथ से पांकी तक 50 किमी लंबी इस सड़क से प्रतिदिन 200 से अधिक वाहनों का परिचालन होता है ।
यह पथ पलामू और लातेहार जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ती है। अंत में उन्होंने आग्रह किया है कि उक्त जर्जर सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की कृपा की जाए । जिससे लोग दुर्घटना के शिकार होने से बचें ।
посмотреть в этом разделе https://blacksprut-dark.com/
visit their website https://bootiwala.com/2024/09/21/a-teen-and-his-terrible-desires-the-business-7-2/