चतरा:- जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा सचिव के निर्देशानुसार हंटरगंज नावाडीह एवं उचला गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के पीएलवी कुमार विवेक रंजन एवं सरयू यादव के द्वारा 3 सितंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के द्वारा चतरा सदर अस्पताल में लगाए जाने वाले विकलांगता जांच शिविर की जानकारी दी गई। इस दौरान लोगों को 3 सितंबर को चतरा सदर अस्पताल पहुंचकर दिव्यांग बच्चों का दिव्ययंगता जांच करने की अपील की गई।
इसके अलावा ग्रामीणों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। वही नए कानून संहिता के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी देने का काम किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से चलाए जाने वाले जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत रूप से बताया गया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।