जमशेदपुर:- पूर्व विधायक सह भाजपा नेता कुणाल षाड़गीं का आखिरकार भाजपा से मोह भंग हो गया। रथ यात्रा के दिन उन्होंने भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेजे अपने इस्तीफे में बुनियादी समस्याओं की अनदेखी करने एवं पार्टी के अंदरूनी बातों पर ध्यान नहीं दिए जाने का जिक्र किया है।
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के दौरान ही उम्मीद घोषित किए जाने के दरम्यान उन्होंने प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था। अनुमान लगाया जा रहा था पूर्वी सिंहभूम सीट से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने को लेकर वो नाराज़ थे ? हालांकि उन्होंने सार्वजनिक तौर इस बात को कहीं नहीं कहा। परंतु कयास यही लगाए जा रहे थे। बाद में इन्होंने रविवार को भाजपा को पूरी तरह से अलविदा कहा दिया।
अब चुकी झारखंड में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले हैं ऐसे में कुणाल षाडगी का अगला राजनीति ठिकाना कौन सा पार्टी होगा ? यह देखना दिलचस्प होगा। बहरहाल कुणाल षाड़गीं मीडिया से अभी भविष्य की रणनीति साझा नहीं किये हैं।