संवाददाता
लातेहार:उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में लघु सिंचाई प्रमंडल अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में उपायुक्त ने लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर कई निर्देश दिया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने बेलवार नदी पर वर्ष-2020 से चल रहे चेकडैम निर्माण कार्य की भौतिक स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यपालक अभियंता को सबंधित संवेदक को जल्द कार्य पूर्ण करने हेतु नोटिस देने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में जमुनदह नाला पर चेकडैम निर्माण कार्य पूर्ण करने में हो रहे विलम्ब की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यपालक अभियंता को जल्द कार्य पूर्ण करवाने का निर्देश देते हुए संबंधित संवेदक को नोटिस देने का निर्देश दिया ।
जबकि हेसला मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य , चेटुओंग म० सिं० योजना का जीर्णोद्धार का कार्य, पतरातु मध्यम सिंचाई योजना जीर्णोद्धार के कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि जनोपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता बरतें, योजना समय पर पूर्ण हो तथा गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो यह सुनिश्चित कराएं।
साथ ही कार्य में शिथिलता बरतने वाले संवेदको के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।बैठक में कनीय अभियंता, लघु सिंचाई अनुमंडल, चन्दवा को बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप स्पष्टीकरण करने एवं आवंटित कार्य का प्रगति प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।मौके पर कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल किशन मिंज, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश व लघु सिंचाई प्रमंडल कार्यालय के कर्मी अन्य संबंधित उपस्थित थे।