संवाददाता
महुआडांड़/लातेहार:- महुआडांड प्रखंड अंतर्गत ग्राम राजडंडा स्थित बाबा बनेश्वर शिव मंदिर के 17वां वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाया गया।
सुबह सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु बेलटोली नदी पहुंचे जहां पंडितों द्वारा मंत्र उच्चारण के बीच कलश में पवित्र जल भरा गया। जिसके बाद कलश यात्रा के साथ पूजा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यह कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पूरे नगर का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचे इस दौरान पूरा क्षेत्र ऊं नमः शिवाय एवं हर हर महादेव के जयकारों से गुंज्यमान रहा है। कार्यक्रम में श्रद्धालु माता बहनों एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मुख्य पुजारी समेत अन्य ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ देवी देवताओं के आह्वान कर पूजन हवन कार्यक्रम कराया गया।इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। जहां सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। संध्या आरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पूजा समिति के अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, बनासू प्रसाद, राजेश सोनी, पप्पू सोनी, राजू कुमार, रवि प्रसाद, शशिकांत प्रसाद, गणेश सोनी, समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।