
महेशपुर/पाकुड़:-एकतरफ जहां गर्मी दस्तक दे चूका है,वहीं कुछेक दिन पहले ही नंदन पाड़ा गाँव मे ट्रांसफार्मर जल चूका है। अब ऐसी स्थिति मे गाँव अंधकार मे है।बिजली नहीं रहने बच्चों की पढ़ाई, घरों मे मोटर सप्लाई, बिजली से चालित घरेलू कार्य इत्यादि पूरी तरह से बाधित हो चुकी है। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जेइ से की तो उन्होंने कहा की 2 से 4 दिनों मे समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।लेकिन कुछ दिन बाद जेइ के द्वारा पुराने ट्रांसफार्मर को पाकुड़ पहुँचाने के लिए कहा गया ताकि नया ट्रांसफार्मर दिया जा सके। लेकिन ग्रामीणों के द्वारा ज़ब पुराने ट्रांसफार्मर को पहुँचाया गया तो बदले मे नया ट्रांसफार्मर नहीं दिया गया जिसके कारण ग्रामीणों मे काफ़ी रोष देखा गया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से आग्रह किया है की जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर दिया जाय ताकि सभी घरेलू कार्य निष्पादन हो सके।
I truly savored what you’ve accomplished here. The sketch is elegant, your authored material trendy, however, you seem to have developed some trepidation about what you aim to offer next. Certainly, I shall revisit more regularly, just as I have been doing nearly all the time, in case you uphold this ascension.