
निर्मल कुमार साह की रिपोर्ट,
महेशपुर/पाकुड़
महेशपुर प्रखंड के अंतर्गत रोलाग्राम पंचायत, बलियाडंगाल पंचायत के शहरी बासलोई नदी तथा मालधारा बासलोई नदी घाट,कैराछतर नदी घाट, घाट आदि पर धड़ल्ले अवैध तरीके से बालू उठा कर बिना माइनिंग तथा ओवरलोड कर ले जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन सभी घाटों मे माइनिंग नहीं है फिर भी धड़ल्ले से ओवरलोड बालू लेकर जा रहे है। और इस बात पर प्रशासन मौन धारण किए हुए बैठे हैं। ट्रैक्टर चालकों द्वारा डाला लेवल से ऊपर भी बालू को ले जा रहे हैं। मजे की बात तो यह है की ट्रैक्टर मालिक तेलियापोखर पंचायत का चालान काटा कर बासलोई नदी घाट से बालू अवैध तरीके से ले जा रहे हैं और प्रशासन रहने के बावजूद भी बालू अवैध तरीके से ले जा रहे है।प्रशासन के मौन कई तरह के सवाल खडे कर रहे।ट्रैक्टर चालकों द्वारा डाला के ऊपर तक बालू लोड करके ले जाना नियमों के खिलाफ है क्योंकि ओवरलोड बालू ले जाना कहीं ना कहीं प्रशासन को मुँह चिढ़ाना जैसा है।आम लोगों के लिए भी समस्या उत्पन्न हो गई है बालू ट्रैक्टर इतनि तेजी से बालू को ले जा रहे हैं जिससे घटना होने की भी संभावना हो सकती है और बालू को बिना ढके लेकर जा रहे हैं जो की आम लोग सड़क में चलते हैं उनका आंख में घुसने से खतरा का विषय बना हुआ है।कुछ कुछ बंगाल वाले ट्रैक्टर भी आ कर अवैध तरीके से बोल उठाकर ले जा रहे हैं।सुबह से लेकर रात भर अवैध तरीके से बालू को उठाकर ले जा रहे हैं।जिससे लोगों की दिन-ब-दिन समस्या बढ़ते जा रही है। बालू माफिया बेखौफ़ होकर नदी से बालू को उठाकर ले जा रहे हैं। प्रशासन की ढुल मूल रवैया संभवत कुछ संकेत समझे जा सकते हैं।