
संवाददाता गुलाम मोहम्मद धुरकी,
धुरकी प्रतिनिधि।। थाना क्षेत्र अंतर्गत खाला गांव के सरई दाहा टोले निवासी शमशीर आलम के 3 वर्षीय पुत्र सुफियान रजा की मौत पलंग से गिरने से हो गई। घटना मंगलवार की शाम 7 बजे की है। परिजनों के जानकारी के अनुसार सुफियान रजा मंगलवार के शाम से ही गायब था, वह घर में ही खेल रहा था जहां परिजनों ने नहीं देखा और खोजने पर पलंग के नीचे सुफियान रजा घायल अवस्था में पाया आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी लाया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नगर उंतारी रेफर किया, जहां रास्ते में ही बच्चों की मौत हो गई इधर घटना की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था शमशेर आलम के परिजन दहाड़ मार का रो रहे थे घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था शमशेर आलम के तीन पुत्री एवं 1 पुत्र थी।