महेशपुर/पाकुड़:- महेशपुर प्रखंड के अंतर्गत सोलपटिया स्वास्थ्य केंद्र से लेकर लॉन्गबेहरा पहरिया गाँव तक जर्ज़र सड़क के कारण ग्रामीणों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बताते चले की इस गाँव के लोग सरकार द्वारा प्रदत्त हर योजना से वंचित हैं।यहां के रहवासियों को सड़क के नाम पर कोई सुविधा वर्षों बाद भी नहीं मिल पाई है।क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों की उपेक्षा के चलते ग्रामवासी सड़क मार्ग के अभाव में अत्यधिक परेशान होते हैं।संकटकाल में ग्रामीणों को स्वास्थ्य खराब होने की दशा में मुख्यालय तक पहुंचना मुश्किल का काम होता है।विशेषकर महिलाएं ज्यादा परेशानी उठाती हैं।आश्चर्य का विषय है कि तमाम स्थानों पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है,लेकिन महेशपुर प्रखंड के अंतर्गत सोलपटिया से पहरिया मे सड़क की मरम्मती आज तक नहीं हो पायी है।पेयजल की समस्या निपटाने हेतु ग्रामवासी कई किलोमीटर दूर से इसी रास्ते से पानी लाते हैं,जिससे बहुत सी तकलीफ से उन्हें गुजरना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि यहां लगभग 200 घर है जो प्रत्येक दिन इसी रास्ते से आवागमन करते हैं उन्हें बहुत सी समस्या झेलनी पड़ती है।वर्षा के दिन में लोगों को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है पूरा गांव कीचड़ से भर जाता है।ग्रामीण कहते हैं कि यह सड़क कब बना था इसका कोई अता पता नहीं। जगह जगह सड़कों पर बने गड्ढे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को मुँह चिढ़ाते हुए प्रतीत होता है।इसलिए गाँव मे एक सड़क की मरम्मती की जरूरत है। विभाग से अपील है कि इस मामले में संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही की जाए।