
पाकुड़िया/पाकुड़
पाकुड़िया प्रखंड के अंतर्गत गणपुरा पंचायत के गणपुरा गांव में कई वर्षो पूर्व एक पुल बनाया गया था।पुल क्षतिग्रस्त हुए करीब 12 वर्ष हो चूका है। इसके बावजूद भी अभी तक मरम्मती नहीं हो पायी है।बताते चले की पुल की आयु अधिक होने के कारण धीरे-धीरे टूट कर उसका मलवा गिरता जा रहा है।जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी घटना हो सकती है। पुल का टूटना कहीं ना कहीं यात्रियों के लिए भी खतरा का विषय बन गया है। इस पुल में प्रत्येक दिन हजारों से भी अधिक गाड़ियों का आवागमन होता है।आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह पुल का टूट जाना कहीं ना कहीं सबके लिए खतरा का विषय है।इस पुल की मरम्मती जल्द से जल्द की जाए।हलांकि पुल का निर्माण आज से महज 12 वर्ष पूर्व ही हुआ था।और महज 12 वर्ष मे ही पुल का क्षतिग्रस्त होना भी एक सवालिया प्रश्न है।क्षतिग्रस्त पुल एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।अत विभाग से अपील है कि मामले को त्वरित संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाए।