
निर्मल कुमार साह की रिपोर्ट
पाकुड़:-समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को सहायक समाहर्ता डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में जिला समाज कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में बिंदुबार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु पोटल पर आनलाईन प्रविष्टि तथा पोषण ट्रैकर एप में लाभुकों का आधार सत्यापन एवं लाभुकों की इन्ट्री असंतोषजनक प्रगति पाई गई। जिसको लेकर सहायक समाहर्ता के द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका को एक सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सभी योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु पोटल पर आनलाईन आवेदन प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया तथा पोषण ट्रैकर एप में लाभुकों का आधार सत्यापन, लाभुकों का टीएचआर वितरण एवं एचसीएम वितरण का शत प्रतिशत प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया। साथ ही एक सप्ताह के अंदर पोषण ट्रैकर एप में लाभुकों की प्रविष्टि एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का संतोषजनक प्रगति नहीं पाये जाने पर संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा संबंधित महिला पर्यवेक्षिका पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजु कुमारी, लिट्टीपाड़ा सीडीपीओ, महेशपुर सीडीपीओ एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका समेत अन्य उपस्थित थे।
This is my first brief visit, and I’m delighted to have everything in one location.