
बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख,
लखनऊ में आयोजित 67वीं नेशनल स्कूली गेम्स 2023 (SGFI ) में एथलेटिक्स के U–14 आयु वर्ग में आवासीय एथलेटिक्स बालक प्रशिक्षण केंद्र ,परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम गुमला के प्रशिक्षु अनित उरांव ने 80 मीटर बाधा दौड़ में 11:31 सेकेंड समय के साथ गोल्ड पदक जीता। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में ही 100 मीटर दौड़ में 11:71 सेकेंड के साथ कांस्य पदक झारखंड दिलवाया था।बताते चले कि खेल विभाग द्वारा संचालित आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के अनीत उरांव ने इस वर्ष राष्ट्रीय जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में ट्रायथलन में भी सिल्वर पदक एवम 60 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीत चुका है।इस उपलब्धि पर पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवम युवाकार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार , निदेशक सुशांत गौरव , उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी , उप विकास आयुक्त हेमंत सती , अपर समाहर्ता सुधीर कु गुप्ता,जिला खेल पदाधिकारी गुमला मनोज कुमार, मयूरी ट्रस्ट गुमला झारखंड के डायरेक्टर बसंत कुमार गुप्ता एवं सभी विभागीय प्रशिक्षक एवम खिलाड़ियों ने अनीत और उनके प्रशिक्षक आलोक सिंह को बधाई दी ।
his explanation https://mangoandmoreshop.com/2024/06/13/slot-vigor-semangat-baru-di-mesin-slot-untuk-menggapai-keberuntungan/
use this link https://corfu-villa.com/2024/06/14/keajaiban-jackpot-menang-besar-di-idn-slot-online-terpercaya/
my site https://bounyayin.com/2024/06/14/mesin-sedot-di-tahun-2020-inovasi-teknologi-yang-mengubah-dunia-slot-2020/
find more information [url=https://them-rril-lynch.net]merrill edge[/url]