लातेहार:- जिला के मनिका थाना क्षेत्र में दिन शुक्रवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार से ग्राम औराटांड,पंचायत जुंगुर,थाना मनिका निवासी रामलखन सिंह का अति आवश्यक कागजात रखा हुआ थैला गुम हो गया है। वहीं भुक्तभोगी रामलखन सिंह ने लोगों से अपील किया है कि किसी भी व्यक्ति को अगर कागजात रखा हुआ थैला मिला हो तो वह अति शीघ्र मुझ तक पहुंचाने का कृपा करेंगे कागजात वापस देने वाले व्यक्ति को उनके द्वारा 1 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। कागजात वापस देने के लिए 9631372140 मोबाइल नंबर पर संपर्क करें या मनिका प्रखंड के पचफेड़ी चौक स्थित संतोष ठाकुर सैलून दुकान पर जाकर कागजात वापस कर सकते हैं। वहीं भुक्तभोगी रामलखन सिंह ने बताया कि वह साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गया हुआ था सब्जी लेने के दौरान उसका थैला वहीं पर गुम हो गया जिसमें भुक्तभोगी और उसके पिता के अति आवश्यक कागजात रखे हुए थे समाचार लिखे जाने तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया था।