धनंजय कुमार की रिपोर्ट,
गढवा:- खरौंधी प्रखंड के चौरिया पटेल चौक पर लगे सरदार पटेल जी के प्रतिमा पर सरदार पटेल जी के 73वें पुण्यतिथि के अवसर पर कुर्मी जिला महासचिव गढ़वा गोरखनाथ चौधरी के नेतृत्व में कुर्मी समाज के सभी प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाया गया| श्री चौधरी ने बताया कि सरदार पटेल देश के ऐसे एक नेता थे जिनको लौह पुरुष का उपाधि मिला| सरदार पटेल जी ने 562 राजवाड़ों के एक सूत्र में बांधकर एक अखंड भारत का निर्माण किया।
सरदार पटेल जी का जन्म 1875 ई को हुआ था और उनका निधन 15 दिसंबर1950 हुआ था| सरदार पटेल को अगर प्रधानमंत्री बनाया जाता, तो आज कश्मीर का मुद्दा नहीं होता सरदार पटेल जी को 13 मत मिलने के बावजूद भी प्रधानमंत्री बनने से रोका गया,
यह एक साजिश के तहत उनके साथ ऐसा किया गया था| आज अगर प्रधानमंत्री होते तो देश का दिशा और दशा कुछ और होता समाज से आग्रह करता हूं कि एक जुटता का परिचय दें ताकि कुर्मी समाज को राजनीतिक और आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके अगर हम सभी एकजुट नहीं हुए तो हमारा हक और अधिकार नहीं मिल पाएगा |
मौके पर विधायक प्रतिनिधि विनोद कुमार चौधरी ,बैजनाथ चौधरी मनोज चौधरी, यमुना चौधरी, धंजय कुमार पटेल, प्रहलाद चौधरी, अंतू चौधरी, लक्ष्मण चौधरी , मिथिलेश राम (झामुमो प्रखंड सचिव) चद्रमण चौधरी श्रीकिसून चौधरी आदि मौजूद थे
good news