हजारीबाग:- झारखंड के हजारीबाग से एक दर्दनाक खबर आ रही है जहां गहरे पानी में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गया।जानकारी के अनुसार लोटवा डैम में मंगलवार को सात बच्चे डूब गए। जिसमें से शानु कुमार नामक एक युवक को सुरक्षित बचाया गया। घटना की सूचना मिलने पर इचाक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्चों की तलाश कराने में लग गयी। समाचार लिखे जाने तक पांच बच्चों का शव निकाला गया। जबकि एक बच्चे का पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताता कि सभी बच्चे हजारीबाग शहर से लोटवा डैम घूमने आये थे। और नहाने के दौरान यह हादसा हुआ। और बचाने के क्रम में पारी पारी से सभी बच्चे डूब गए।
- डूबने वालों में बच्चे का नाम..
- प्रवीण यादव, पिता-द्वारिका यादव, दिपूगढ़ा कनहरी
- शिवसागर, पिता-शंकर रजक, पेटो झुमरा
- मयंक सिंह, पिता-अशोक सिंह, मटणारी
- रजनीश पांडे, पिता-राजीव पांडे, ओकनी
- ईशान सिंह, पिता-मुकेश सिंह, इचाक
- सुिमत कुमार, पिता विजय साव,
जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता में बताया कि सभी माउंट एग्मोंट स्कूल, हजारीबाग के इंटर के छात्र थे। सभी छात्र तीन बाइक पर सवार होकर डैम घूमने आये थे। सबसे पहले दो बच्चे नहाने के लिए डैम में उतरे और इसी बीच दोनों डूबने लगे। जिसके बाद बचाने के लिए बाकी बच्चे डैम में कूद गए। जिसके बाद वे भी पानी में डूब गये।