पलामू के सतबरवा प्रखंड से दिनेश यादव का रिपोर्ट:-सतबरवा(पलामू):-नेहरू युवा केंद्र पलामू के सतबरवा प्रखंड के सर्वोदय हाई स्कूल के मैदान में भारत माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित किया गया।पुष्पमाला पहनाकर मुख्य अतिथियों के द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आरंभ किया गया।मुख्य अतिथि युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्योति पांडे ,जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी, मुखिया रिंकी यादव धावड़ी ,मुकेश कुमार BJYM सोशल मीडिया प्रभारी, प्रधानाध्यापिका प्रफुलित लकड़ा सह शिक्षक गण,गर्ल्स हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक बिहार प्रसाद आदि सभी गणमान्य को मांदर ,नगाड़े, गीत -संगीत एवं फूल माला और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। वही मुख्य अतिथि ने कहा कि आज बड़े पैमाने पर देश के नौजवान साथी ने बॉर्डर पर हमारे देश की रक्षा के लिए बैठे हैं।कुछ वीर पुरुष ने अपने प्राणों को आहुति दिए हैं।उनकी याद में पूरे देश में बड़े पैमाने पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम चलाया जा रहा है हम सभी बड़ी खुशनसीब हैं कि आजाद भारत में हमने जन्म लिया है । पहले की बात की जाए तो हमारा भारत जंजीर की तरह गुलाम था। इस स्थिति को देखते हुए पूरा देश की आजाद करने के लिए लंबी लड़ाई लड़ा और इस देश को आजाद करने में बहुत बड़ा योगदान दिया । वही हमारे वीर पुरुष हमारे विचार नहीं रहे।लाला लाजपत राय, चंद्रशेखर आजाद, महात्मा गांधी, इत्यादि सभी ने अपने प्राण की हंसते-हंसते आहुति दे दी।मैं उन्हें शत-शत नमन करता हूं कि हमारे देश के लिए उन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया उन्हीं की याद में हम सभी मेरा माटी मेरा देश मना रहे हैं।मुखिया रिंकी यादव ने कहा कि हमारे समाज को मेरा माटी मेरा देश को समझना होगा और भेदभाव को मिटाना होगा।देश में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब भाई हैं।इस प्रकार का संबंध रहेगा तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा। सतबरवा प्रखंड के जिला परिषद सुधा कुमारी ने कहा की शिक्षा की जरूरत है। हम सभी एक हैं एकता का परिचय देना है।हाई स्कूल का प्रधानाध्यापिका प्रफुल्लित लकड़ा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा की हम सभी बड़े खुशनसीब हैं कि आज हमें स्वतंत्रता की आजादी मिली है।मौके पर उपस्थित मंच का संचालन करता गुड्डू कुमार सिंह, अंकुश जैसवाल, नीरज कुमार, अरुण कुमार,रिंकू विश्वकर्मा ,मनजीत कुमार, सतीश कुमार, पिंटू कुमार ,प्रभात कुमार, रमेश कुमार, लव कुमार इत्यादि नेहरू युवा केंद्र के सभी सम्मानित गण शामिल थे।