
खरौंधी प्रखंड से धनंजय कुमार का रिपोर्ट,
खरौंधी(गढ़वा):- प्रखंड अंतर्गत ग्राम गटियरवा चौपाल के प्रांगण में 19सितम्बर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर दो दिवसीय देवी जागरण का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पूर्व विधायक -सह- झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता अनंत प्रताप देव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष शांति देवी एवं नेता ताहिर अंसारी तथा समान्निय अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान, उप प्रमुख देवदत्त आर्य,पूर्व प्रमुख गोरखनाथ चौधरी आदि कई नेता प्रतिनिधि का शुभ आगमन होने जा रहा है समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का अपील किया है। समिति के पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष बड़े धूमधाम से किया जाता है इस वर्ष और धूम- धाम से कार्यक्रम किया जा रहा है इस कार्यक्रम में कई बाहर का गायक एवं नृतक तथा क्षेत्रीय गायक और संगीत मंचन करने वाला व्यास भी उपस्थित रहेंगे। मौके पर समिति के अध्यक्ष विजय मेहता कोषाध्यक्ष अरुण कुमार मेहता तथा सचिव संजय चौधरी एवं पूजा समिति के पदाधिकारी सदस्य गण उपस्थित थे।