Read Time:1 Minute, 19 Second
सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप -2023-24 में भाग लेने के लिए खो- खो एसोसियेशन ऑफ बिहार टीम के सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल 16 फरबरी को इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण में दोपहर के 1 बजे से मुंगेर जिला खो-खो संघ के द्वारा आयोजित की जाएगी ।ये जानकारी मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि इसमें जिला के सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल तथा कॉलेज के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं । इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 100 रुपए निर्धारित की गई है। सभी खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड की छायाप्रति, जन्म प्रमाण पत्र , पासपोर्ट साइज का दो फोटो लेकर आयोजन स्थल पर रिपोर्ट करेंगें। अधिक जानकारी के लिए📲9123142461 पर संपर्क किया जा सकता है।
About Post Author
NEWS APPRAISAL
It seems like you're looking for information or an appraisal related to news. However, your request is a bit vague. News can cover a wide range of topics and events. If you have a specific news article or topic in mind that you'd like information or an appraisal on,