Read Time:1 Minute, 47 Second

गुमला जिले में तीन बीईओ
के भरोसे चल रहा 12प्रखंड के सैकड़ों स्कूल
- गुमला।
- गुमला जिले में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की कमी के कारण शिक्षा व्यवस्था दिनों दिन चौपट हो रहा है। गांव पंचायत में चल रहे सरकारी स्कूलों की देखभाल एवं निगरानी निरीक्षण कार्य भी बाधित हुआ है। परिणाम यह है कि सरकारी स्कूलों की बदहाली पर जनता को रोना आ रहा है। जबकि सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों के संचालन वेतन मद में प्रत्येक माह करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक के लापरवाही पूर्ण कार्य कलापों के शिक्षा का स्तर दिन ब दिन गिर रहा है। स्कूलों में शिक्षक एवं छात्र के बीच अनुशासन की कमी लगभग सभी स्कूलों में देखने मिलेगी, गुमला जिले में कुल 12 प्रखंड है और सैकड़ों की संख्या मे स्कूल चल रहे हैं। ऐसे में जिला के12प्रखंड के लिए सिर्फ तीन बीइओ होने के कारण स्कूलों का महीना में एक दिन भी निरीक्षण कर पाना संभव नहीं है। ऐसे में मनमाने ढंग से स्कूल का संचालन, मध्याह्न भोजन योजना में घोटाले, एवं पठन पाठन की लचर व्यवस्था सरकारी स्कूलों के अस्तित्व पर सवालिया निशान लगा रहा है।