कल्याणपुर गांव में ‘हरिओम होमियो’ क्लीनिक खुलना गर्व का विषय
मुंगेर।
मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर गांव से निकलकर चिकित्सा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने वाले लोकप्रिय युवा होम्योपैथी चिकित्सक, बर्नेट होम्यो प्राइवेट लिमिटेड एवं हरिओम होमियो कल्याणपुर के एमडी डॉ. नीतीश चंद्र दुबे को गांव में नई हरिओम होमियो कल्याणपुर क्लीनिक की शुरुआत करने पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह स्पोर्ट्स प्रमोटर एवं इन्फ्लुएंसर हरिमोहन सिंह ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर हरिमोहन सिंह (फाउंडर, आर्ट कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन) तथा युवा समाजसेवी प्रशांत दुबे ने कहा कि डॉ. नीतीश चंद्र दुबे का अपने जन्मभूमि गांव कल्याणपुर में क्लीनिक खोलना पूरे गांव और जिले के लिए गर्व की बात है।
युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं डॉ. दुबे : हरिमोहन सिंह
हरिमोहन सिंह ने कहा कि डॉ. नीतीश चंद्र दुबे आज देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत (रोल मॉडल) हैं। उन्होंने विदेशों में लगातार विश्व स्तरीय होम्योपैथी चिकित्सक सम्मेलनों का आयोजन कर होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और इस क्षेत्र में एक नई क्रांति लाई है। इससे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।
उन्होंने कहा कि डॉ. दुबे न केवल एक कुशल चिकित्सक हैं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करते हैं। युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर समाज और देश के लिए कार्य करना चाहिए।
विभिन्न संगठनों ने भी दी शुभकामनाएं
नई क्लीनिक के शुभारंभ पर मुंगेर जिला खो-खो संघ, पैरा लॉन बाउल्स एसोसिएशन ऑफ बिहार, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (बिहार–मुंगेर चैप्टर), मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन सहित कई खेल संगठनों के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. नीतीश चंद्र दुबे को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।