LATEHAR:- जिला मुख्यालय के धर्मपुर स्तिथ लाल साहब गली में नकली शराब निर्माण की गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिला, सूचना के अधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया।और अवैध नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।छापामारी करते हुए मनीष कुमार गुप्ता उम्र 28 वर्ष पिता करमचंद साव को गिरफ्तार किया। उनके घर से नकली शराब की बड़ी मात्रा में बोतलों समेत नकली क्यूआर कोड, स्पिरिट, ROYAL STAG विदेशी शराब कंपनी का रैपर, भारी मात्रा में बना हुआ नकली विदेशी शराब, बोतल का कॉर्क आदि बरामद किया गया। इस संबंध में लातेहार थाना कांड संख्या-238/23 धारा-467/468/471/474/482 भा0द0वि० एवं 47(a)/47(b)/47(c)/47(e)/55/52(d) Jharkhand excise amendment act दर्ज किया गया है।
जप्त / बरामद समानों की विवरणी
(1) ROYAL STAG कंपनी का 375 ml का नकली शराब भरा 110 बोतल
(2) ROYAL STAG कंपनी का 180 ml का नकली शराब भरा 130 बोतल
(3) एक नीला रंग का प्लास्टिक का 200 लीटर का ड्रम जिसमे करीब 40 लीटर विदेशी शराब रंग का स्पिरिट
(4) एक नीला रंग का जरिकन मे करीब 35 लीटर स्पिरिट
(5) 600 पीस बोतल का ढक्कन (कॉर्क) जिसपर ROYAL STAG लिखा हुआ है.
(6) ROYAL STAG शराब का 375 ml का रेपर का एक रोल खुला हालत में),
(7) ROYAL STAG शराब का 180 ml का रेपर का एक रोल(खुला हालत में)
(8) खाली बोतल (180ml + 375ml) 1500 पीस
( 9) 5 लीटर का एक जरिकन में विदेशी शराब बनाने का रंग
(10) 15 पीस नीला रंग का 35 लीटर का खाली जरिकन पाया गया।
(11) Honda shine मोटरसाइकल JH19C 2938 –
(12) OPPO कंपनी का मोबाइल
छापामारी दल के सदस्यों का नाम
- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र
- पु0अ0नि0 मनोज कुमार शर्मा, लातेहार थाना ।
- पु०अ०नि० गौरव सिंह लातेहार थाना
- पु0अ0नि0 राजरौशन सिन्हा, लातेहार थाना
- स०अ०नि० रवींद्र महली, लातेहार थाना
- स०अ०नि० नागेश्वर महतो, लातेहार थाना
- स०अ०नि० मनोज कुमार गोराई, लातेहार थाना
- लातेहार थाना सशस्त्र बल एवं स्थानीय चौकीदार ओम प्रकाश पासवान ।