संवाददाता: अनुज तिवारी,
मेदिनीनगर, 25 सितंबर 2025। हम पार्टी सेक्युलर के पलामू जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने नवपदस्थापित ज़ोनल पुलिस आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान गुलदस्ता और अंगवस्त्र भेंटकर उनका सम्मान किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव वारिस आलम, कार्यसमिति सदस्य मोहम्मद फैज, युवा नेता शाहनवाज़ खान और राकेश कुमार शर्मा शामिल थे। सभी ने आईजी का स्वागत करते हुए कहा कि पलामू प्रक्षेत्र में ऐसे ही अनुभवी और कर्मठ अधिकारियों की आवश्यकता है।
मुलाकात के दौरान जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने विधि-व्यवस्था की सुदृढ़ता, शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण, अपराध एवं नक्सल समस्या से मुक्ति, व्यवसायियों और आम नागरिकों की सुरक्षा, ऑटो रिक्शा चालकों की समस्याएँ, ट्रैफिक व्यवस्था सुधार और कम्युनिटी पुलिसिंग जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा बेहद मृदुभाषी अधिकारी हैं और उन्होंने सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।