कोटालपोखर।दुर्गापूजा को लेकर शांति सौहार्द एवं विधि व्यवस्था को लेकर गुरुवार को कोटालपोखर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बड़हरवा अंचलाधिकारी अनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया , पूर्व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार दास उपस्थित रहे।
अंचलाधिकारी अनोज कुमार ने बताया कि पूजा पर्व आपसी भाईचारा,सामाजिक समरसता एकजुटता एवं धार्मिक सौहार्द का प्रतीक है।सभी पूजा समितियों से अपेक्षा की जाती है विधि नियमों का पालन करते हुए सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के में प्रशासन का सहयोग करेंगे।उन्होंने पूजा पंडालों में अग्निशमक यंत्र,प्राथमिक उपचार व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया ।
पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि पूजा पंडाल में मोबाइल नंबर के साथ 22 वालंटियर होना चाहिए । सभी वालंटियर का परिचय पत्र होना चाहिए। भीड़ को संभालने के लिए प्रवेश एवं निकासी द्वार बनाया जाय। महिला व पुरुष के लिए अलग अलग गेट होना चाहिए।
सभी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पूजा समिति के सचिव अध्यक्ष का नाम एवं मोबाइल नंबर के साथ पंडाल में लिखकर लगाया जाय। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। किसी प्रकार का आपत्ति जनक पोस्ट करने पर गुरूप एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर सअनि गुलनाज बैगम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर, पंचायत समिति सदस्य कोटालपोखर रंजीत कुमार साह , मुखिया सेराफिना हेम्ब्रम , मयूराकोला पूजा समिति के अध्यक्ष नारायण साहा,मंत्री शारदानंद तिवारी, साजन साह,जयंत कुमार टारजन,राजीव गुप्ता, विनोद भगत रब्बानी, मोरसलीम शेख, राजेश साहा,विकास सिंह,अशोक साहा, संजय घोष,अनिकेत तिवारी,काशीनाथ साहा,अनुपलाल रजक,रमेश भंडारी,उपस्थित थे।