लातेहार : सोमवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ नगर में धार्मिक माहौल भक्तिमय हो गया। शहर के विभिन्न पूजा पंडालों और आवासीय परिसरों में श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना कर मां दुर्गा की आराधना की। इसी क्रम में काली मंदिर पूजा समिति के भव्य पंडाल का पट आम श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिया गया।
उद्घाटन पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने फीता काटकर किया। इस दौरान पुरोहित संतोष मिश्र के सानिध्य में विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई, वहीं मुख्य यजमान के रूप में भोला प्रसाद सपरिवार उपस्थित रहे। समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा और भक्ति माहौल को लेकर सभी तैयारियां पूरी की गई हैं।
इस मौके पर समिति के संरक्षक एसके सिंह, अध्यक्ष जयकुमार सिंह, गोपाल प्रसाद, गजेंद्र प्रसाद, नितेश शौंडिक उर्फ निक्कू, राजू लाल, राजन तिवारी, पंकज पांडेय, कुमार सागर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। पूजा पंडाल का आकर्षक साज-सज्जा और भक्तिमय वातावरण लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला और दिनभर मां के जयकारे गूंजते रहे।