लातेहार:- सदर प्रखंड के लेधपा गांव में सार्वजनिक नव दुर्गा पूजा समिति द्वारा 11वां कलश स्थापना जुलूस सोमवार को धूमधाम से निकाला गया। जुलूस लेधपा दुर्गा बाड़ी से प्रारंभ होकर औरंगा नदी तक पहुंचा, जहां श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर जल भरा। इसके बाद कलश को विधिवत स्थापित कर दुर्गा बाड़ी में विराजमान कराया गया।
इस धार्मिक अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे और जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। समिति के सदस्य रबिंद्र गुप्ता, मुकेश सिंह, रघु खरवार, जेठू सिंह, संपूर्ण सिंह, राजेंद्र सिंह, बीरेंद्र प्रसाद, शिवनारायण सिंह, पुरनचंद सिंह, अंकित कृष्णा प्रसाद, पंकज टोटन, सरकार कुमार, बीडीओ सिंह और चंद्रदेव उरांव समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन लगातार 11 वर्षों से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखना है।