Read Time:1 Minute, 19 Second
बोरियो:- सीएस डॉ. रामदेव पासवान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरियो के अंतर्गत कालाज़ार प्रभावित गाँव बोरियो संथाली में आज सोमवार को आईआरएस द्वितीय चक्र कीटनाशी छिड़काव कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ने एसएफडब्ल्यू रजिस्टर, पम्प का प्रवाह दर, छिड़काव उपकरण की साफ सफाई आदि का अवलोकन किए एवं छिड़काव कर्मियों क़ो महत्वपूर्ण दिशा- -निर्देश दिए।
इसके साथ ही सिविल सर्जन महोदय के द्वारा क्षेत्र से ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी प्रखंडो के एमपीडब्ल्यू, एसएफडब्ल्यू एवं छिड़काव कर्मियों के साथ संध्याकालीन बैठक किया गया। जिमसे सिविल सर्जन ने छिड़काव से सम्बंधित आवश्यक निर्देश दिया गया। इस मौके पर डॉ. विनोद कुमार, एमटीएस मनोहर पंडित सहित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।