राँची। राँची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में हुई प्रशांत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल मुख्य आरोपी राहुल राय को हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा और उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया गया है।
एसपी ने कहा कि राहुल राय का भाई कुछ साल पहले धुर्वा डैम से मृत पाया गया था। राहुल को शक था कि प्रशांत ने ही उसके भाई की हत्या कर शव को डैम में फेंका था। इसी बदले की भावना के चलते राहुल लगातार मौके की तलाश कर रहा था और उसने प्रशांत की हत्या की योजना बनाई।
जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर की रात, राहुल ने अपने एक सहयोगी के साथ प्रशांत को उसके घर से बुलाकर एयरपोर्ट थाना अंतर्गत ग्राम टोनको स्थित खदान तालाब के पास ले गया। वहां उन्होंने प्रशांत को शराब पिलाई और नशे में होने पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को नष्ट करने के लिए उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
एसपी ने बताया कि 19 सितंबर को अधजला शव मिलने की सूचना पर एयरपोर्ट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद किया। मामले में मृतक के भाई प्रवीण कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई और हत्याकांड की जांच के लिए हटिया पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
जांच में आरोपी राहुल राय की संलिप्तता सामने आई और पूछताछ में उसने हत्याकांड में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली। पुलिस ने कहा कि आरोपी के सहयोगियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
इस गिरफ्तारी के साथ ही राँची पुलिस ने हत्याकांड को सुलझाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।