रिपोर्ट शशिकांत,
बोकारो। एंकर-बालीडीह थाना इलाके में 27 वर्षीय पूनम मिश्रा की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक महिला के पिता एसके मिश्रा और भाई बलराम मिश्रा ने आरोप लगाया है कि पति मृत्युंजय ठाकुर और सास-ससुर ने घर में लगातार प्रताड़ित करते हुए उनकी हत्या की है।
पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे घरेलू हिंसा का मामला बताया है। थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि लिखित आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मृतक महिला के दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 5 वर्ष और 3 वर्ष है।
पिता एसके मिश्रा ने बताया कि शादी के समय कुछ चीज़ें पूरी तरह से सजा नहीं पाई थीं, और इसी को लेकर बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। भाई बलराम मिश्रा ने कहा कि कल वह जितिया पर्व के मौके पर बहन को मिठाई देने गया था, तो उसके गले में चोट का निशान दिखाई दिया। जब उसने अपने जीजा से इस बारे में बात की तो उन्होंने आपत्तिजनक प्रतिक्रिया दी। देर रात उसे जानकारी मिली कि उसकी बहन की मृत्यु हो चुकी है।
बलराम ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है और इसे हत्या का मामला बताया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।