बरहड़वा। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बरहड़वा में शनिवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को एनीमिया नियंत्रण, प्रजनन एवं किशोर स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन, पोषण और व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा।
शिविर का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहड़वा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार ने किया। उन्होंने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर एनीमिया जांच की तथा आवश्यक दवाइयाँ भी उपलब्ध कराईं। डॉ. कर्मकार ने संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वच्छता को स्वस्थ जीवन के लिए अनिवार्य बताया। जागरूकता सत्र में छात्राओं को आरकेएसके कार्यक्रम, मासिक धर्म स्वच्छता, पोषणयुक्त भोजन के महत्व तथा किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक परिवर्तनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार, यही है हमारा संस्कार”, “एनीमिया भगाएँगे, स्वस्थ समाज बनाएँगे” जैसे नारे गूंजते रहे।
मौके पर बैम दिनेश कुमार, सीएचओ कर्मिला मुर्मू, सीता लकड़ा, बीटीटी रास बिहारी, इंदुबाला, एमपीडब्लू सपन मंडल, बबलू हांसदा और सहिया साथी मीना देवी मौजूद रहीं। वहीं विद्यालय की शिक्षिकाएँ लूसी कुमारी, मोनिका मालतो एवं वार्डन अनीता हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे।