प्रेम कुमार साहू,
घाघरा, श्री दुर्गा पूजा समिति चांदनी चौक घाघरा द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन पूजा परिसर में आयोजित किया गया। मौके पर समिति के सदस्यों द्वारा 40 यूनिट रक्तदान किया गया। मौके पर उद्घाटन के क्रम में सामुदायिक स्वास्थय केंद्र घाघरा के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. अरविंद कुशल एक्का ने कहा कि रक्तदान दान अमूल्य है.
जिससे आवश्यकता पड़ने पर किसी की जान बचाई जा सकती है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि लोग रक्तदान करने में किसी प्रकार का संकोच नही करें। जागरूकता के अभाव में लोग रक्तदान से परहेज करते है। डॉ. श्री एक्का ने रक्तदाताओं से कहा कि आप सबों ने रक्तदान कर मानवीय जीवन को जरूरत पड़ने पर उन्हें जीवन दान देने का महान कार्य किया है जो अतुलनीय है।
इस अवसर पर गुमला रक्तसंग्रह की टीम में ब्लड सेंटर गुमला इंचार्ज सुनील राम, टेक्नीशियन राकेश कुमार, भरत राम, गीता कुमारी, सोहन मुंडा, ज्ञानरंजन रामु सहित पूजा समिति के अध्यक्ष अमित नाग, सचिव संजय कुमार सिन्हा, राजेश कुमार दिलीप दास सुशील कुमार नीरज जायसवाल, अरुण पांडे छोटकू बड़कू, पवन जायसवाल सहित समिति के दर्जनों सदस्य शामिल थे।