मिर्ज़ाचोकी ।प्रखंड मुख्यालय सहित मिर्जाचौकी आस-पास के क्षेत्रो में शरदीय नवरात्र (दुर्गापुजा)को लेकर तैयारी लगभग आखिरि चरण में चल रही है।यहां मिर्जाचौकी बाजार दुर्गा पुजा समिति के द्धारा प्रतिमा निर्माण के साथ-साथ आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है।
पुजा समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने बताया कि हर बार की तरह इस वार भी बंगाल के कारीगरों के द्धारा लगभग 9 लाख रूपये की लागत से आकर्षक पंडाल एवं साज सज्जा का कार्य किया जा रहा है जो पुजा सह मेला का आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
वही उन्हौने बताया कि पुजा सह मेला में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला परिसर में चारों ओर जगह जगह सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया जा रहा है।वही इस दौरान क्षेत्रीय झामुमो विधायक धनंजय सोरेन के सहयोग से 20 अगस्त से 24 अगस्त तक संध्या के समय बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा विजेता प्रतिभागियों को विधायक के द्धारा पुरुस्कृत भी किया जायेगा।
पुजा को सफल बनाने में समिति के विरेन्द्र साह,निरंजन जायसवाल,राजीव जायसवाल, बालेश्वर भगत, गुड्डू चौधरी,प्रमोद गुप्ता, विकास गुप्ता,अजय जायसवाल,पंकज जायसवाल दिलिप चौरसिया सहित दर्जनों समिति सदस्यों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।