Read Time:1 Minute, 7 Second
पतना। राजमहल जामनगर मुख्य सड़क पर शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने 450 पीस सिमल का पटरा से लदे भुटभुटिया वाहन को जब्त किया। वन रक्षी पप्पू कुमार यादव ने बताया कि वन विभाग को अवैध लकड़ी ले जाने की गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचा तो वन विभाग की गाड़ी देखते ही कुछ दुर में भुटभुटिया वाहन को रोककर चालक वाहन छोड़ कर भाग गया।
जांच के बाद वाहन से 450 में सिमल चिरान पटरा को भुटभुटिया को जप्त कर वन कार्यालय लाया गया । वन रक्षी पप्पू कुमार यादव ने बताया कि वन विभाग के अनुसार अवैध लकड़ी की तस्करी रोकने के लिए लगातार गश्ती एवं छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी ।